दुमका(DUMKA): दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के भतुडिया गांव के समीप कल शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक राहगीर घायल हो गए. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर स्थिति में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम रविंद्र माझी है जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के वरण गांव का रहने वाला था. कल शाम वह अपने घर से हटिया के लिए निकला था. लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. गंभीर स्थिति में उसे फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका