जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर से सटे सरायकेला के डोभो में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है, शहर के विभिन्न मोहल्लों में युवा समिति बनाकर माता के भक्त पूजा की तैयारी में जुटे हैं, कोई चंदा लेने में व्यस्थ है, तो कोई पंडाल बनाने में इधर, मूर्तिकार भी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं, इस वर्ष सरस्वती पूजा 14 फरवरी को होगी, समय कम होने की वजह से तैयारियां जोरों पर है.इस बार सरस्वती पूजा पर डोबो के कमारगोड़ा मध्य विद्यालय का गोल्डन जुबिली मनाया जा रहा है, यहां के छात्रों द्वारा 32 फीट के अनोखा पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, इसमें कोई भी प्रोफेशनल कारीगर नहीं है.
25 फीट के हनुमान जी मां सरस्वती की सुरक्षा और नमन करते नजर आएंगे
वहीं इस पंडाल की सबसे खास बात यह है कि यहां 25 फीट के हनुमान जी मां सरस्वती की सुरक्षा और नमन करते नजर आएंगे, 32 फीट ऊंचा और 60 फीट चौड़ा पूजा तेलुगु फिल्म 'हनुमान' पर आधारित पंडाल बनाया जा रहा है, यह पंडाल पूरी तरह से इकोफ्रेंडली है, पंडाल में आने वाले करीब 1.30 लाख रुपए के खर्च को पूरा करने के लिए इसी स्कूल के विद्यार्थी रह चुके 18 विद्यार्थी पार्ट टाइम जॉब भी कर रहे हैं.
14 फरवरी को मां सरस्वती की पूजा की जाएगी
आपको बताये कि पिछले एक साल से सभी विद्यार्थी अपने पॉकेट मनी बचाकर पैसा जमाकर पंडाल में लगा रहे हैं. और 12 फरवरी तक इसे बनाकर तैयार कर लिया जाएगा, 13 फरवरी को पंडाल का उद्घाटन होगा और 14 फरवरी को मां सरस्वती की पूजा की जाएगी.इस पंडाल की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे देखने के लिए अभी से ही लोग पहुंच रहे हैं. यहां मां की पूजा 3 दिनों तक चलेगी. इस स्कूल में करीब 20 साल से सरस्वती पूजा हो रही है, लेकिन इस बार भव्य पूजा के आयोजन की तैयारी की जा रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा