रांची(RANCHI): धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के बरोरा थाना क्षेत्र के आमटांड़ में स्थित मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कंपनी में रविवार की सुबह-सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले व तैयार माल जलकर खाक हो गए हैं. वहीं, इस आगजनी की घटना के कारण आसपास में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से आग बुझाने की कोशिश भी की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरोरा थाना और दमकल गाड़ियों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही. हालांकि, आग लगने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन इस आगजनी में कंपनी को लाखों का नुकसान हो गया है. करीब 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.