पलामू (PALAMU): जपला–छतरपुर मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित मनोज इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में देर रात अचानक आग लग गई. इस घटना में दुकान में रखा लगभग सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया. प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की है. दुकान मालिक मनोज कुमार को आग की जानकारी सुबह मिली. तब तक आग अपना कहर बरपा चुकी थी और दुकान में मौजूद अधिकतर सामान नष्ट हो चुका था. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलसीडी टीवी, रूम हीटर, ब्लोअर, एसी समेत अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जल गए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. शुरुआती आकलन में इस अगलगी से करीब 30 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की बात सामने आ रही है. इस हादसे ने दुकानदार की आर्थिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.
पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं, स्थानीय नागरिकों ने भी जिला प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है. घटना की सूचना संबंधित विभाग और पुलिस को दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.
