हजारीबाग(HAZARIBAG): हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के करियातपुर में बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच के निकट एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सोमवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आगजनी की घटना मनीषा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घटित हुई है. इस घटना में दुकान संचालक भी झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया. फिलहाल दुकान संचालक की सामान्य है. वहीं, इस दुकान में आग लगने से लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर व अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं.
वहीं, ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि इसे बुझाने में लगभग 4 घंटे से भी अधिक का समय लग गया. बताया जा रहा है कि अगर समय से पूर्व आग पर काबू नहीं पाया जाता तो निकट के बैंक आफ इंडिया ब्रांच और दर्जनों दुकान में भी इस आग की धमक पहुंच सकती थी.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. देर रात तक घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.