देवघर(DEOGHAR):पति,पत्नी और छोटा बच्चा जो पहनकर घर से बाहर निकला वही सिर्फ बचा रह गया.अगलगी की घटना में पीड़ित रोहित बरनवाल का नगद सहित सब कुछ जलकर राख हो गया.मामला देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र का है.मुख्य बाजार में रोहित बरनवाल अपने घर मे मोटरसाइकिल गैराज चलाता था.बीती रात अचानक गैराज में आग लग गयी.धीरे धीरे आग तेज़ी से अंदर यानी घर की ओर फैल रहा था.अचानक रोहित ने आग की लपटें देखी और आनन फानन में अपनी पत्नी और छोटा बच्चा के साथ घर से बाहर निकल गया.तेज़ी से फैल रही आग को बुझाने के लिए रोहित चिल्लाने लगा.तभी आसपास के लोग वहां आये और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे.तभी इस घटना की सूचना देवीपुर थाना को दिया गया.पुलिस द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी.
नगद सहित लगभग 20 लाख का नुकसान
अगलगी की सूचना मिलते ही देवीपुर स्थित ऐम्स में मौजूद अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और विभागीय कर्मियों द्वारा आग को बुझाने का काम शुरू किया.काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से गैराज में आग लगी होगी.इस अगलगी की घटना में रोहित बरनवाल के गैराज में रखे गाड़ी सहित सभी सामान और घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया.इस घटना में पीड़ित का नगद सहित लगभग 20 लाख का नुकसान होने की बात सामने आ रही है.खैरियत रही की रोहित और उसका परिवार सोया नही था नहीं तो सभी परिवार के साथ अप्रिय घटना भी घट सकती थी.सिर्फ संपत्ति का ही नुकसान हुआ.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा