धनबाद(DHANBAD) : धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन(गोमो) सिक लाइन यार्ड में रविवार के तड़के आगलगी की घटना हुई. सिर्फ एक कोच ही जलकर रह गया. अगर समय पर बचाव की करवाई नहीं की गई होती, तो बड़ी घटना घट सकती थी. आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थी. रविवार को तड़के सिक लाइन यार्ड में खड़ी एक रेल कोच में भीषण आग लग गई. कोच धू -धू कर जलने लगा.
इसके बाद तो इलाके में कोहराम मच गया. यार्ड में खड़ी ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. जिस कोच में आग लगी थी, उसके अगल-बगल अन्य कोच भी खड़े थे. लेकिन उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है. सबसे आश्चर्य की बात है कि कोच के अंदर शराब की बोतले भी मिली है. यानी कोच में बैठकर असामाजिक तत्वों ने शराब पी होगी और हो सकता है कि सिगरेट आदि जलाने से आग पकड़ ली होगी. आग लगने के अन्य कारण भी हो सकते है.
अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो यार्ड में खड़े अन्य कोच में भी आग फैल सकती थी. जिस रैक के साथ या कोच खड़ी थी, उसे तत्काल काटकर अलग कर लिया गया और फायर ब्रिगेड ने चतुराई के साथ आग पर काबू पा लिया. आग किस वजह से लगी, इसकी जांच चल रही है. लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि एक बड़ी घटना टल गई है. रेल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा वैसे नई बात नहीं है. लगातार कई तरह की घटनाएं सामने आती रहती है. देखना है इस घटना के बाद रेल मैनेजमेंट सुरक्षा के क्या उपाय करता है?
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो