धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया. बिहार के गया की रहने वाली युवती ने जहर खाकर जान दे दी. वह धनबाद के पुटकी निवासी प्रेमी से मिलने ट्रेन से धनबाद पहुंची थी. उसके प्रेमी का चयन अग्निवीर योजना के तहत हुआ है .प्रेमी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि रिया नामक लड़की उसे शादी करना चाहती थी. उसने सोमवार को फोन कर धनबाद आने की बात बताई तो उसे आने से मना किया. बावजूद रिया मंगलवार को धनबाद पहुंच गई. उसने प्लेटफार्म से ही फोन कर प्रेमी चाहत को मिलने के लिए बुलाया. जब रिया और चाहत जंक्शन पर मिले तो किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. इससे नाराज होकर रिया अचानक अपने बैग से जहर निकाला और सामने ही खा लिया. चाहत भी कुछ सोचता, इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई. शाम 5 बजे उसे ऑटो से धनबाद के SNMMCH पहुंचा.डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. उसने रिया के घरवालों और दोस्तों को घटना की जानकारी दी. उसने अपने घर वालों को भी बताया.उसके पिता बीसीसीएल कर्मी हैं. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और चाहत को हिरासत में ले लिया. चाहत का कहना है कि रिया बार-बार भाग कर शादी करने की बात करती थी. अग्निवीर की तैयारी को लेकर उसके व्यस्त रहने के कारण वह रिया का फोन रिसीव नहीं कर पा रहा था. इसके बाद वह भाग कर शादी करने का दबाव बनाने लगी. चाहत का कहना है कि वह शादी के लिए तैयार था. उसने रिया को कहा था कि ज्वाइनिंग होने के बाद वह शादी कर लेगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
रिपोर्ट:सत्यभूषण सिंह, धनबाद