देवघर (DEOGHAR) : दुर्घटना के बाद हल्की सी लापरवाही से किसी की जान जा सकती है. खासकर दुर्घटना के बाद जीवित व्यक्ति को किस प्रकार से उसका ध्यान रखा जाए ताकि उसकी जान बच सके इसको लेकर देवघर पुलिस योग्य बन रही है. जिला पुलिस पदाधिकारी ने बुधवार से प्राथमिक उपचार का क्लास लेने की शुरुआत की हैं.
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने दी प्रथमिक उपचार की जानकारी
बता दें कि सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ दिवाकर पासवान द्वारा पुलिस अधिकारी और कर्मियों को प्राथमिक उपचार सहित क्राइम होने के बाद कहां कहां देखना है, इसकी जानकारी दे रहे हैं. बुधवार से शुरू क्लास में जिला के एसपी सुभाष चन्द्र जाट और पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद रहे.
उपचार का फेज बाई तरीका
फेज बाई फेज सेशन के दौरान एक्सीडेंट के बाद बॉडी को कैसे उठाना है ताकि नजदीकी अस्पताल तक सही सलामत ले जाया जा सके, घायल के शरीर से बहते खून को किस प्रकार रोकना है,आपराधिक घटनाओं में डेड बॉडी को कैसे देखना है इत्यादि के बारे में सीख रहे हैं.
प्राथमिक उपचार महत्वपूर्ण - एसपी
मौके पर एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि दुर्घटना के बाद किसी तरह की लापरवाही होने से किसी की जान भी जा सकती है. हर कोई की जान बेशकीमती होती है. ऐसे में विषम परिस्थिति में प्राथमिक उपचार महत्वपूर्ण होता है. पुलिस का कर्तव्य है सभी की जान माल की हिफाजत करना. इन्होंने बताया कि बहुत जल्द पीसीआर वैन और पेट्रोलिंग गाड़ियों में एक स्ट्रेचर और फर्स्ट एड किट की व्यवस्था की जाएगी. देवघर पुलिस की यह सराहनीय पहल मानी जा सकती है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर