रांची(RANCHI): पांकी विधानसभा सीट पर निर्दलीय किस्मत आजमा रहे कुशवाहा विनोद सिन्हा के समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. हर तरफ विनोद सिंह के जयकारे गूंज रहे है. ऐसा लग रहा कि अब पांकी बदलाव के मूड में है. शुक्रवार को पांकी बाजार में विनोद सिन्हा ने कई सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उनके विचार को सुनने के लिए लोग घंटो डटे रहे.
इस दौरान कुशवाहा विनोद सिन्हा ने कहा कि झारखंड विधानसभा जाने का मतलब यह नहीं है कि खुद का विकास करें. जनता सदन भेजने का काम करती है, जिससे उसके दिन बदल सके. उसके गांव की सड़क बेहतर हो सके. शिक्षा में सुधार हो स्वास्थ सेवा मिल सके.ले किन अब तक जो चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे वह जनता को ठगने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि वह जीत कर विधानसभा जाते है तो विकास क्या होता है वह कर के दिखाएंगे. सड़क, सिंचाई और शिक्षा स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता में है. सबसे पहला काम किसान के खेत तक पानी पहुंचाना है. जब क्षेत्र का किसान खुशहाल होगा तो क्षेत्र के लोग खुशहल हो जायेंगे.