लोहरदगा : झारखंड में चार सीटों पर 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष चौकसी बरती गई है. साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वहीं कई ऐसे बूथ हैं जिसे प्रशासन ने मॉडल बूथ बनाया है. मॉडल बूथ में कई चीजें लगायी है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोहरदगा संसदीय सीट के कई मतदान केंद्र को मॉडल बूथ बनाया गया है. प्रखंड से लेकर गांव तक कई मतदान केंद्रों की दीवारों पर पेंट कर अलग-अलग रूप दिया गया है. यहां आपको आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाई देगी. वहीं कई मतदान केंद्रों को ऐतिहासिक स्थलों के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. जो आकर्षण का केंद्र बन गया है. जब सुबह मतदाता वोट डालने अपने केंद्र पहुंचेंगे तो उन्हें कुछ बदला-बदला सा नजर आयेगा. यहां मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा जो पांच बजे तक चलेगा.
स्वीप इंचार्ज के द्वारा आकर्षक बनाए गए बूथों को देख इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं और अभी से ही सेल्फी ले रहे हैं. वोटरों को मतदान केंद्र में अधिक से अधिक देर तक रखना, मतदान केंद्र को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में भी काम किया गया है.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा पांच मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया गया है. लोहरदगा में कुल 10 मतदान केंद्रों ऐसे हैं, जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मियों द्वारा मतदान कार्य संपन्न कराया जाएगा. जिला में पांच यूनिक बूथ बनाए गए हैं, जो अपने आप में आकर्षण केंद्र बना हुआ है. जब मतदाता अपने मतदान केंद्र में पहुंचेंगे तो उन्हें यहां का स्वरूप कुछ बदला बदला सा दिखाई देगा.