रांची(RANCHI): हिंदपीढ़ी की दो सगी बहन के अपहरण का पूरा मामला ही मनगढ़ंत निकला है. आमरीना और रहनुमा ने प्रेमी के साथ मिल कर एक स्क्रिप्ट बनाया और फिर आधार कार्ड बनवाने के बहाने घर से निकल गए. इसके बाद कांटाटोली से अपने प्रेमी के साथ एक कार में बैठ कर ओरमांझी के रास्ते चितरपुर पहुंची फिर कोडरमा वाराणसी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक निकल गई. इस बीच ही लड़की ने ओरमांझी से पिता को फोन कर खुद के अपहरण की झूठी कहानी बता दिया. जिसके बाद घर वाले परेशान होकर हिन्दपीढ़ी थाना में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. लेकिन अब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. दोनों लड़कियों को पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी प्रेमी समेत पांच लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस मामले में रांची पुलिस की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि चार दिनों के अंदर पूरे मामला का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया. इस पूरे कथित अपहरण कांड का खुलासा रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक इस पूरे प्रकरण का तार प्रेम से जुड़ा हुआ है. शनिवार को दोपहर एक बजे बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एक बड़ी टीम पूरे प्रकरण के जांच में लगी और विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दिया. आखिर में कई सुगार मिले जिसके आधार पर लड़की तक पहुंचने में कामयाबी मिली है.
जब पुलिस लड़की तक पहुंची और साथ में प्रेमी को भी दबोच लिया. इसके बाद कर्नाटक से सभी को फ्लाइट से रांची लाया गया. रांची लाने के बाद पूछताछ में यह जानकारी मिली की बड़ी बहन रहनुमा और मोहम्मद इस्माइल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस्माइल कर्नाटक का ही रहने वाला है. सोशल मीडिया के जरिए दोनों में बात शुरू हुई और आखिर में एक प्लान के तहत दोस्तों के साथ मिल कर मामले रांची के कर्नाटक निकल गई. इस में रहनुमा की बहन आमरीना का भी बड़ा किरदार है.
इस पूरे प्रकरण में प्रेमी मोहम्मद इस्माइल के साथ जुनैद आलाम, मज़हर आलम, इमरान खान, कासिद की गिरफ़्तारी हुई है. जब रांची से इस्माइल निकला तो अपना फोन और सिम को तोड़ कर फेंक दिया. जिससे पुलिस ट्रेस ना कर सके. इसके बाद नया फोन दोस्तों के द्वारा उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद सभी स्टेशन और अन्य जगह पर वाईफाई का इस्तेमाल किया जा रहा था.
इस पूरे कांड के खुलासे में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, नगर डीएसपी केबी रमन,डीएसपी दुसरू बान सिंह,प्रभात कुमार,कोतवाली थाना प्रभारी आदिकान्त महतो,सुनील कुशवाहा,दयानंद कुमार,एसाई महेश मुंडा,कृष्णा तिवारीप्रेम हसदा,शंकर टॉपपो के साथ कई दरोगा और टेक्निकल सेल के पदाधिकारी शामिल थे.