धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के पंचेत में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. संयोग अच्छा था कि सूचना पर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई, अन्यथा युवती की जान जा सकती थी. हुआ कुछ यूं कि पंचेत के एनटीपीसी की हाईटेंशन बिजली ग्रिड टावर पर गुरूवार को एक युवती चढ़ने लगी. चढ़ते-चढते टावर के सबसे अंतिम छोर तक पहुंच गई. इसके पहले स्थानीय लोग और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई. पुलिस ने पहले लाइन कटवा दी. उसके बाद उसे बहला-फुसलाकर नीचे उतारा गया. अगर बिजली कटवाने में थोड़ा भी विलंब होता तो युवती की जान जा सकती थी. घटना गुरूवार दोपहर बारह बजे के आस पास की है. युवती की पहचान सुनीता मुर्मू के रूप में हुई है. वह अर्ध विक्षिप्त बताई गई है. उसका मायका पंचेत के लालडीह बस्ती में है जबकि ससुराल बुटाबाडी में है.
थोड़ी दूर चढ़ने पर ही बिजली आपूर्ति करा दी गई थी बंद
युवती हाई टेंशन टावर पर चढ़ रही थी, अभी कुछ ही दूरी पर चढ़ी थी कि लोगों की नजर उस पर पड़ गई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कराया. लेकिन इस बीच धीरे-धीरे वह टावर के अंतिम छोर तक पहुंच गई. जिसे देखने के लिए लोग भी जुट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बहला-फुसलाकर नीचे उतारा. इसके बाद युवती के परिजनों को थाना में बुलाकर उसे इलाज कराने की सलाह दी गई और फिर परिजनों को सौंप दिया गया. पंचेत प्रभारी का कहना है कि गनीमत रही कि जब तक उपर पहुंचती, तब तक बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई थी वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए परिजनों को सलाह दी गई है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद