दुमका (DUMKA):-शनिवार की देर रात दुमका शहर के डंगालपाड़ा हिजला रोड निवासी राज कुमार गुप्ता के घर में आग लग गयी. आग लगी कि यह घटना उस वक्त घटी जब घर के सभी सदस्य गांव में ही एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे. आग लगी कि इस घटना में एक लाख रुपए नकद सहित कागजात और समान जल कर रख हो गया.
शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात राज कुमार गुप्ता सहित परिवार के सभी सदस्य गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। देर रात बंद घर में जोरदार आवाज हुई तो लोगों का ध्यान उस घर के तरफ गया। जहाँ घर से धुंआ और आग की लपटें उठ रही थी। गृह स्वामी सहित स्थानीय लोग एकत्रित हुए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
आग लगी कि इस घटना में जला घर बनाने का अरमान
बुक बाइंडिंग का काम कर परिवार का भरण पोषण करने वाले गृह स्वामी राज कुमार गुप्ता का कहना है घर में एक लाख रुपया नकद रखा हुआ था, जो जल गया। इसके अलावे बेटा का मैट्रिक का सर्टिफिकेट सहित सारा सामान जल कर राख हो गया। उसने बताया कि एक एक ईंट जोड़कर घर बनाया है, लेकिन आर्थिक कारणों से घर का प्लास्टर और रंग रोगन नहीं करा पा रहे थे। घर पूरा करने के लिए एक जमीन को बेचा गया था। जमीन तीन गोतिया का संयुक्त रूप से है। जमीन खरीदने वाले ने अग्रिम के रूप में तीनों गोतिया को एक एक लाख रुपए दिया था। घर का प्लास्टर औऱ रंग रोगन के लिए रुपया सुरक्षित रखा गया था, जो जल कर राख हो गया। अब घर कैसे पूरा होगा यह यक्ष प्रश्न बना रह गया।
रिपोर्ट-पंचम झा