गुमला(GUMLA): गुमला जिला के घाघरा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को कुछ घंटे हुई मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. इस बारिश में किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि लगभग 70 एकड़ में टमाटर और 40 एकड़ में लगे तरबूज की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है.
किसानों का हुआ लगभग 20 लाख का नुकसान
वहीं फसल के बर्बाद होने से लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.वहीं एक किसान ने लगभग 5 एकड़ में टमाटर का खेती किया था, जिनका लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ है, इस मूसलाधार बारिश में प्रखंड मुख्यालय के कई जगहों पर सड़क के किनारे दुकान में पानी घुस चुका है. सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है.लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कई एकड़ में लगा टमाटर और तरबूज की फसल बर्बाद
वहीं गुमला के कई ऐसे किसान , जो टमाटर और तरबूज की खेती किए हैं, सभी का इस बारिश में लाखों का नुकसान हुआ है. यहां बता दे कि अंजू साहू कैलाश साहू व झरी उरांव सभी बड़े पैमाने पर खेती करते है.सभी किसानों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार