गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह स्थित सामुदायिक अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. इधर घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बगोदर सीएससी पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं मौके पर पहुंचे विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है.
बंध्याकरण ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही महिला ने तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम प्रियंका देवी है, जो बगोदर अंतर्गत हरिजन टोला की रहने वाली थी.वो चार बच्चों की मां थी. महिला की मौत के विरोध में शनिवार को सुबह में राजनीति और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से अस्पताल के दरवाजे पर बैठकर विरोध जताया गया. साथ ही मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई. मृतका के पति अजय दास ने बताया कि शुक्रवार को शाम 6 बजे उसकी पत्नी का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के पांच घंटे के अंदर रात के 11 बजे ही प्रियंका की मौत हो गई.
परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
अजय दास ने बताया कि मरने से पहले जब उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों से इलाज का अनुरोध किया. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी ईलाज के बदले आश्वासन देते रहे. कितनी देर बीत जाने के बाद भी कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा जिसके बाद प्रियंका देवी ने दम तोड़ दिया. इधर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने परिजनों को मदद का दिलाया भरोसा
वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है.उन्होंने कहा कि परिजनों का आरोप है कि इलाज में डाक्टरों ने लापरवाही बरती है. जिसकी वजह से महिला की मौत हुई है.कमेटी में बगोदर-सरिया एसडीएम कुंदन कुमार भी रहेंगे. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिजनों को हर संभव सरकारी लाभ दिलाने की कोशिश होगी.इधर महिला का ऑपरेशन करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार ने कहा है कि ऑपरेशन के पूर्व महिला का सभी तरह की जांच की गई थी. जांच में सभी रिपोर्ट सामान्य थे. संभवतः हार्ट अटैक से महिला की मौत हुई होगी.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार