धनबाद(DHANBAD) धनबाद की सड़कों पर दैत्याकार हाईवा के रफ्तार का कहर झेलते झेलते लोग अब आजिज आ गए है. सोमवार की सुबह बारातियों से भरी एक पिकअप वैन हाईवा से टकरा गया. यह टक्कर आमने -सामने हुई. इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए, एक की मृत्यु भी हो गई है. यह घटना बलियापुर के प्रधानखंता में हुई. बारातियों से भरा एक पिकअप वैन तीव्र गति से आ रहे हाईवा से आमने सामने टकरा गया. इसके बाद पिकअप वैन पलट गया. उसके बाद तो कोहराम मच गया. पिकअप वैन में सवार बारात बरमुंडी से लौट रही थी. उसी दौरान प्रधानखंता के समीप यह घटना घटी. घायलों को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है.
"साइलेंट किलर" बन गए है दैत्याकार हाईवा
कोयलांचल में सड़कों पर दौड़ रहे हाईवा "साइलेंट किलर" बने हुए है. सड़क पर जब यह हाईवा दौड़ते हैं तो सिग्नल की परवाह नहीं करते, कायदे- कानून , ट्रैफिक नियम तो इनके पल्ले पड़ते ही नहीं है. हाईवा के परिचालन को ठीक करने के लिए कोयलांचल में कई आवाजें उठी, जनप्रतिनिधियों तक ने इसके खिलाफ आवाज उठाई. आरोप लगाए कि बगैर ट्रेंड चालक के सड़क पर हाईवा दौड़ रहे हैं, जिसे दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और दुर्घटनाएं लगातार जारी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो