बोकारो(BOKARO): भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार की ओर से कई सख्ती बरती जाती है ताकि लोग लिंग जांच कराकर बच्चियों को कोख में हत्या ना करें लेकिन बावजूद इसके बोकारो में लिंग परिक्षण का घिनौना खेल की आशंका पर बोकारो जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटरों में डीसी बोकारो के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी शुरू कर दी गई है. इसकी शुरुआत चास के सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर से हुई है. जहां छापेमारी करने के दौरान भारी गड़बड़ी प्रकाश में आया है.
पढ़ें एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता ने क्या कहा
चास एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टिया यहां भारी गड़बड़ी की आशंका लग रही है, जिसके पीछे एक गिरोह काम कर रहा है. जिसके खिलाफ तथ्यों की जांच कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर में सरकारी चिकित्सक महेंद्र प्रसाद अल्ट्रासाउंड करते पकड़े गए हैं.जहां एक सहिया गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करने पहुंची थी.
मौके से कई अल्ट्रासाउंड का फॉर्मेट भी बरामद किया गया है
एसडीएम चास ने चास थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर 6 लोगों को पुलिस अभीरक्षा में रखने का काम किया है. जिसमें चिकित्सक सहिया ब्लड बैंक के संचालक गर्मी सहित अन्य लोग शामिल है. मौके से कई अल्ट्रासाउंड का फॉर्मेट भी बरामद किया गया है. जिसमें अंकित नंबर पर बात करने पर अल्ट्रासाउंड नहीं करने की बात भी कही गई है.
रिपोर्ट-संजीव कुमार