देवघर(DEOGHAR): हंसडीहा- देवघर मुख्य मार्ग के मोहनपुर में ड्राईवर की लापरवाही से हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया. जहां भागलपुर यूनियन बैंक मैनेजर अपने बेटा, बहु और पोती के साथ देवघर आ रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर को अचानक झपकी लगी. जिसकी वजह से कार जोड़िया पुल से टकरा गई. इस हादसे में सभी लोग घायल हो गये. जिनको स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां बैंक मैनेजर की बहु की मौत हो गई. और बाकी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं मृतिका का पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को परिवार वालों को सौंप दिया गया.
6 महीने की दुधमुंही बच्ची के सर से मां का छीन गया साया
आपको बताये कि ये लोग अपना घर देवघर में बना रहे हैं. जिसको देखने के लिए हर सप्ताह देवघर आते थे. जिस महिला की मौत हुई. उसकी 6 महीने की बच्ची है. जो सही सलामत है. पूरा देश कल मदर्स डे मनायेगा. लेकिन एक दिन पहले ही दुधमुंही बच्ची के सर से उसकी मां का साया छीन गया. इस 6 माह की बच्ची को अब नसीब मां का आंचल अब नसीब नहीं होगा.
लंबी दूरी की यात्रा पर रखे ड्राईवर पर भी थोड़ा ध्यान
अगर आप रात में लंबी दूरी की यात्रा अपने निजी वाहन से करते है. तो थोड़ा ध्यान ड्राइवर पर भी लगाकर रखे. नही तो आप भी हादसे के शिकार हो सकते हैं. गलती अब जिसकी भी हो लेकिन इस बच्ची को इसकी सजा मिली.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा