रांची(RANCHI): देश को दहलाने की बड़ी साजिश रांची से रची जा रही थी. हर ओर धमाके के साथ देश में संगठन को बढ़ाने का खेल झारखंड से शुरू किया गया. इस खेल का सेंटर राजस्थान के भिवंडी को बनाया गया. झारखंड से युवाओं को लेजाकर ट्रेनिंग कैम्प में आतंक की ट्रेनिंग दी जाती थी. लेकिन इनके मसूबे पर देश की एजेंसी ने पानी फेर दिया है. एक एक कर सभी किरदार को दबोच कर सलाखों के पीछे भेजने में लगी है. साथ ही पूरे खेल का खुलासा किया है.
बीते शुक्रवार को लोहरदगा से एक शाहबाज नाम के आतंकी को दबोचा है. गिरफ्तार शाहबाज भिवंडी ट्रेनिंग कैम्प से ट्रेनिंग लेकर निकला था. इसके बाद अलग अलग ठिकाने पर पहचान बदल कर रह रहा था.आखिर में जब ट्रेनिंग कैम्प पर ATS ने दबिश बनाया तो बड़ा खुलासा हुआ. आतंकी संगठन अलकायदा का कैसे नेटवर्क झारखंड में बढ़ाया जाना था. इससे पर्दा उठ गया. इस खेल में सबसे पहले एक मौलाना और फिर डॉक्टर इस्तियाक की गिरफ़्तारी हुई.
डॉक्टर और मौलाना से पूछताछ की गई. मौलाना को चान्हो के एक मदरसे से उठाया तो इसके बाद डॉक्टर को बरियातू के एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया. सभी से दिल्ली ATS ने पूछताछ की. जिसके बाद कई जानकारी निकल कर सामने आई. एजेंसी को जानकारी मिली की भिवंडी का कैम्प डॉक्टर चलवा रहा था. साथ ही झारखंड से लड़कों को ट्रेनिंग के लिए भेजने का काम करता था.
अब जब शाहबाज की गिरफ़्तारी हुई तो जानकारी मिली की वह एक राज मिस्त्री है. लेकिन उसे पैसे का लालच दिया गया. सपने दिखाए गए साथ ही कई तरह से ब्रेनवॉश किया. जिसके बाद वह लालच में आकर ट्रेनिंग लेने चला गया.राजस्थान में ट्रेनिंग के बाद वापस झारखंड लौट कर अपना काम कर रहा था. एजेंसी को पूछताछ में शाहबाज ने कई राज बताया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आने वाले दिनों में और भी कई गिरफ़्तारी देखने को मिल सकती है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शाहबाज को जोड़ने वाला एनामूल नाम का व्यक्ति था. उससे दोस्ती कर पाँच महीने तक ब्रेनवॉश किया. जिसके बाद उसकी बात में वह आ गया. शाहबाज ने एजेंसी को बताया है कि एनामूल ने कहा था कि अब समय आ गया है,हम सभी लोगों को एक साथ जुड़ना होगा. अब पूरे मामले में दिल्ली के साथ झारखंड ATS जांच तेज कर कार्रवाई करने में लगी है.