जमशेदपुर :बच्चे तो नादान होते हैं, जिंदगी के फलसफे को भला कैसे समझ पायेंगे . उनके लिए दुनिया की दी गई हर नेमत ही खूबसूत लगती है. क्योंकि अच्छे-बुरे में फर्क नहीं जानते.
गले में अटका सिक्का
ऐसा ही कुछ खेल-खेल में हुआ. जब जमशेदपुर की रहने वाली पांच साल की मोनिका खेलने के दौरान सिक्का निगल गयी और इसे लेकर चीखने लगी . आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया . लेकिन, वहां गले में अटका सिक्का निकलने की व्यवस्था नहीं थी. इसके बाद माली हालत से कमजोर एक परिवार टीएमएच अस्पताल ले गया. जहां सिक्का निकालने का खर्च 40 हजार रुपए बताया गया.
40 हजार रुपये मदद की थी दरकार
बच्ची की जान पर आफत आन पड़ी थी. परिजनों के पास भी उतने पैसे नहीं थे. ऐसे मुश्किल वक्त में भाजपा नेता विकास सिंह ने मदद की और परिवार वालों कों चालिस हजार रुपए की सहायता की . उन्होंने पांच साल की बच्ची मोनिका को साकची मेडिसिस्ट हॉस्पिटल में इलाज करावकर सिक्का निकलवाया. अभी बच्ची बिल्कुल स्वास्थय है.
भाजपा नेता ने की मदद
बच्ची के पिता अक्षय कैवट फुटपाथ पर मछली बेचने का काम करते थे. ऐसे में उनकी माली हालत ठीक नहीं थी कि बच्ची का इलाज करा सके. बच्ची दो दिन से परेशान थी और दर्द से तड़प रही थी. भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क करने के बाद फिर उन्होंने आर्थिक मदद की और एक बच्ची की जान बचायी.