धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल लोदना एरिया के बरारी 6 नम्बर कोलियरी में कार्यरत मजदूर रामदेव पासवान पड़ोस में चल रही परियोजना के ओबी की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों ने जेलगोड़ा अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद प्रबंधन की लापरवाही के विरोध में मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बरारी पिट पर प्रदर्शन किया तथा प्रबंधन , आउट सोर्सिंग कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. शनिवार की सुबह रामदेव पासवान अपनी मोटरसाइकिल से बरारी एजेंट ऑफिस से हाजरी बना कर बरारी 6 नम्बर कोलियरी जा रहे थे. रास्ते के समीप ओबी डंप का कार्य चल रहा था. पत्थर का बड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा. गनीमत रही कि रास्ते में एक पोल से पत्थर टकराकर लगा ,अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. आरोप है कि जेलगोड़ा अस्पताल को एम्बुलेंस के लिए फोन किया गया तो जबाब मिला कि ड्राइवर नही है.
बरारी कोलियरी पिट पर घायल मजदूर रामदेव पासवान को बेहतर इलाज की मांग करते हुए प्रबंधक के खिलाफ मजदूरों ने नारे बाजी की. नेतृत्व कर्ता शबुर गोराई ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी ने चारों तरफ का रास्ता बंद कर दिया है. एक मात्र कोलियरी आने का यही रास्ता है, जिसके पड़ोस में ओबी डंप किया जाता है. ओबी डंप माइनिंग नियम के खिलाफ किया जाता है. जिस स्थान पर ओबी डंप होता है, वहां देख रेख के लिए डंप सुपरवाइजर रहता है ,लेकिन यहाँ पर कोई नही रहता है. हाइवा ड्राइबर जहां तहां डंप कर देते है. प्रबंधक ने मजदूरों को भरोसा दिया है कि उक्त स्थान पर ओबी डंप नहीं किया जायेगा, तब आंदोलन समाप्त हुआ.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो