गिरिडीह (GIRIDIH) : नकली शराब के साथ बिहार जा रहे एक धंधेबाज को गिरिडीह उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बिहार के सहरसा का निवासी दिलीप कुमार श्रीवास्तव है. पुलिस ने इसके पास से 3 जार में 90 लीटर स्प्रिट जब्त किया है. आरोपी को गिरिडीह बस स्टैंड से दबोचा गया. इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने दी.
बिहार के लोगों से संपर्क में था आरोपी
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि गिरिडीह जिले से होकर कुछ लोगों द्वारा अवैध स्प्रिट की स्मगलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह रोड के माध्यम से स्प्रिट को बिहार ले जाया जाता है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में बस स्टैंड में घेराबंदी कर 3 जार में 90 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया. साथ ही इस मामले में पंडित दिलीप कुमार श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि यहां के लोगों से बिहार के लोग संपर्क में हैं और इसी मिलीभगत से स्प्रिट स्मगलिंग को अंजाम दिया जा रहा था. उत्पाद अधीक्षक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इसके मुख्य सरगना का पता लगाया जा रहा है. गुरूवार को आरोपी को ऐसे वक्त दबोचा गया, जब बिहार में अब तक इसी जानलेवा शराब से 39 लोगों की मौत हो चुकी है.
रिपोर्ट : दिनेश, गिरिडीह