गिरिडीह(GIRIDIH): बगोदर –डुमरी मुख्य सड़क पर रफ्तार का कहर जारी है. इस सड़क पर आए दिन बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शनिवार को भी इस सड़क ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक चालक शेख दानिश की मौके पर मौत हो गई. वहीं अन्य दो घायल हुए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर डुमरी रोड स्थित तिरला मोड़ में शनिवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक दानिश के परिवार के लोग बगोदर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक शेख दानिश और उसके दोनों दोस्त हजारीबाग के बनाशो के रहने वाले थे. तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार हो कर डुमरी जा रहे थे. इसी दौरान उसी रास्ते से आ रहे एक बड़े माहवाहक ट्रक ने मृतक के बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दिया.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
