धनबाद(DHANBAD ): - झारखंड की हेमंत सरकार लगातार कार्यक्रम कर रही है जिसके माध्यम से विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूरा ध्यान है कि विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले झारखंड में एक सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया जाए ताकि इसका लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में हो. इसी कड़ी में धनबाद में एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हिस्सा लेंगे.
झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 का आयोजन हो रहा
स्किल कॉन्क्लेव का आयोजन धनबाद में आज हो रहा है. बलियापुर हवाई अड्डा क्षेत्र में इसका आयोजन हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री के द्वारा 129 करोड़ से अधिक की 133 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इसके अलावा 48 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन भी होगा. झारखंड सरकार की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 3 करोड़ 85 लाख की योजना का शिलान्यास करेंगे.इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग की 52 करोड़ 73 लाख रुपए की योजना का भी शिलान्यास होगा. कल्याण विभाग की 1 करोड़ 29 लाख रुपए की सात योजनाओं का भी शिलान्यास होना है. इसके अतिरिक्त पथ निर्माण विभाग की 5 करोड़ 50 लाख रुपए की योजनाएं शामिल है.
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद नगर निगम की 46 करोड़ 27 लाख रुपए मूल्य की, 76 भवन प्रमंडल की 2 करोड़ 9 लाख रुपए की सात और पेयजल स्वच्छता विभाग धनबाद प्रमंडल की 44 लाख 93 हजार की एक योजना का उद्घाटन करेंगे. सरकारी सूत्रों ने यह भी बताया कि इसका कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई लोगों को जॉब ऑफर लेटर भी देंगे. कार्यक्रम स्थल पर तैयारी अंतिम चरण में है.