रांची(RANCHI )- बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत बैंक अधिकारी ने जान दे दी है.रांची के चुटिया स्थित अनंतपुर में अपने घर में उन्होंने खुदकुशी कर ली. बैंक अधिकारी सुप्रियो मजूमदार ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने खुदकुशी की वजह का विस्तार से वर्णन किया है.
फ्रॉड लोन के मामले में उन्हें सीबीआई से मिल चुकी थी क्लीन चिट
रामगढ़ में बैंक ऑफ़ इंडिया में पदस्थापित रहने के दौरान एक टैंकर का लोन देने के मामले में उन पर आरोप लगे थे. इसकी सीबीआई जांच भी हुई लेकिन इन्हें निर्दोष पाया गया. बैंक के अधिकारियों पर जांच चलती रही. सुप्रियो मजूमदार को क्लीन चिट मिलने से उन्हीं के बैंक के कुछ अधिकारियों ने उनके खिलाफ साजिश रचनी शुरू की. सुप्रिया मजूमदार सीबीआई के गवाह बन गए.एक व्यक्ति के द्वारा उसे लोन नहीं दिए जाने का आरोप सुप्रियो मजूमदार पर लगाया गया और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई.
सुप्रियो मजूमदार ने क्या लगाए हैं आरोप
अपने सुसाइड नोट में बैंक का अधिकारी सुप्रियो मजूमदार ने विस्तार से घटना का वर्णन किया है. उन्होंने लिखा है कि उन्हीं के बैंक के कुछ अधिकारी उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं. रामगढ़ पुलिस में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करने को लेकर पुलिस भी उन्हें प्रताड़ित करने लगी. इससे बेहद परेशान थे. मानसिक रूप से वे प्रताड़ित होने की वजह से उन्होंने खुदकुशी का रास्ता अपनाया. सुप्रिया मजूमदार के पिता भी बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर हुए हैं. हाल ही में सुप्रियो मजूमदार का विवाह हुआ था.चुटिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.