देवघर (DEOGHAR): एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देवघर पुलिस ने 9 शातिर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. देवघर के मोहनपुर,मारगोमुण्डा थाना के अलावा पत्थरअड्डा ओपी अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी में इन साईबर अपराधियों को दबोचने में देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
ऐसे लेते थे लोगों को चंगुल में
शातिर साइबर अपराधी सरकारी गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के अलावा Phone Pe, गूगल पे इत्यादि का कस्टमर केयर के रूप में लोगों को फोन कर UPI और ई-वैलेट के जरिये,इसके अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी बन शातिर साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर साईबर ठगी की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाते थे.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से ये हुआ बरामद
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाईल और 22 फर्जी सिम बरामद किया है. साथ ही इनके मोबाइल में वैसे 13 लिंक मिले हैं जिससे देशभर में ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था. देवघर और आसपास के क्षेत्र में बेलगाम हो चले साईबर अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा