रांची (RANCHI) : अचानक किसी के घर में बड़ा सा अजगर निकल आए तो उसे सहज रूप से समझा जा सकता है कि उस घर के व्यक्ति की क्या प्रतिक्रिया होगी. घर के लोगों में अफरा-तफरी मचना स्वाभाविक है. ऐसा ही एक मामला राजधानी रांची के पिठोरिया से सामने आया है.
पिठोरिया के जमुआरी में सफीउल्लाह अंसारी के घर 8 फीट लंबा एक अजगर निकला, जो आया. जमुआरी स्थित सफीउल्लाह अंसारी के घर के आंगन में एक बड़ा सा अजगर सांप दिखा. उसने बिल्ली को पकड़ लिया था. यह खबर जैसे ही फैली लोग देखने के लिए आने लगे . उसके बाद लोगों ने सांप को रेस्क्यू करने वाले एक्सपर्ट को इसकी सूचना दी. रेस्क्यू करने वाले जमील अख्तर ने अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर दिया.उसके बाद उसे सुरक्षित पतरातू के राहड़ा जंगल में छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार पिठौरिया के जमुआरी पहाड़ के आस-पास बहुत सारे वन्यजीव रहते हैं.