रांची(RANCHI): राज्य बनने के 22 साल बाद विधायकों के लिए आवास बनाने का काम शुरू हुआ है. यह बड़ा काम हैदराबाद की एजेंसी को दिया गया है. केएमवी ने भूमिपूजन कर विधि-विधान के साथ 71 बंगला का निर्माण कार्य आरंभ किया. HEC कोर कैपिटल क्षेत्र में नये विधानसभा के पास 43.50 एकड़ भूमि पर 216.05 करोड़ की लागत से G+1 डुपलेक्स का निर्माण होगा.
दो साल में बन जायेंगे बंगले
जानकारी के अनुसार, दो साल में बंगले बन जायेंगे. वैसे विधायक एचईसी के रसियन हास्टल में रह रहे हैं, वैसे सीनियर विधायकों को एचईसी के बंगला में रहेंगे. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनुसार विधायक आवास परिसर में सभी तरह की सुविधाएं होंगी. इसी परिसर में ही एक प्रेक्षागृह(आटोडोरियम), एक क्लब हाउस, एक इनडोर स्टेडियम, शापिंग सेंटर, मेडिकल यूनिट, चिल्ड्रेन पार्क, अंगरक्षकों अन्य सुरक्षा कर्मियों के लिए अलग से बैरक, वाटर टैंक और एक ओवर हेड वाटर टैंक भी बनेगा.
बताया गया है कि यही केएमवी कंपनी ने मंत्रियों के 11 आवास का काम 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर दिया है. दुबलिया में ट्रांसपोर्ट नगर का काम भी केएमवी कर रहा है. वर्तमान सरकार ने इस कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. सरकार इस पर मेहरबान है.