गढ़वा(GARHWA )- गढ़वा जिले के कांडी में एक बड़ी आपराधिक घटना हो सकती थी लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों की सक्रियता से पुलिस ने कांड होने से क्षेत्र को बचा लिया. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या के लिए बिहार से अपराधियों का एक गिरोह गढ़वा आया था. पुलिस ने सात में से 4 अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया. पूछताछ में अपराधियों ने जो खुलासा किया वह बड़ा ही गंभीर था.
कैसे गिरफ्त में आए बिहार के ये अपराधी,जानिए
गढ़वा जिले के कंडी बाजार में शुक्रवार की रात कुछ अपराधी हथियार के साथ शराब पीने के लिए पहुंचे. नशे की हालत में हथियार लहराने भी लगे. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर ओपी को दी. पुलिस ने फिर जाल बेचकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस को करीब आता देख 3 अपराधी तो फरार हो गए लेकिन चार को पकड़ लिया गया.
पुलिस ने जब अपराधियों से पूछताछ की बहुत ही सनसनी पैदा करने वाली जानकारी मिली. बिहार से आए अपराधियों के इस गिरोह को किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या की सुपारी मिली थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपहरण की वारदात को अंजाम देकर अन्यत्र हत्या करने की योजना थी. लेकिन समय पर पुलिस को स्थानीय लोगों की मदद से अपराधियों के बारे में जानकारी मिल गई इसलिए बड़ा कांड होने से बच गया.