रांची (RANCHI) डोरंडा रांची के रहने वाले कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के 6 साल के विवान शौर्य ने अपनी प्रतिभा के बल पर झारखण्ड का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रौशन किया है. इसने इस उम्र में विश्व की प्रतिष्ठित चित्रकला प्रतियोगिता “क्रिएटिव ब्रिलियंस 2022 पिकासो आर्ट कांटेस्ट” में अपनी कला प्रतिभा के बल पर स्टार आर्टिस्ट का अवार्ड प्राप्त किया है. ये प्रतियोगिता 2014 से प्रत्येक वर्ष आयोजित की जा रही है.
38 देशों से 1100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया था भाग
इस वर्ष प्रतियोगिता में 38 देशों से 1100 से अधिक प्रतिभागिओं ने भाग लिया था. जिसमें इटली, हांगकांग, कनाडा, तुर्की, ऑस्ट्रिया, वियतनाम, रोमानिया, बुल्गारिया, सायप्रस, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं अन्य देश शामिल हैं. जिसमें 6 से 10 वर्ष वाले ग्रुप में 6 वर्षीय विवान ने इस प्रतियोगिता में अपने देश और राज्य का गौरव बढ़ाते हुए ये पुरस्कार प्राप्त किया है. विवान झारखंड राज्य से एकमात्र विजेता हैं. विवान को 100 में से 93 अंक प्राप्त हुए हैं.