देवघर(DEOGHAR): देवघर साइबर थाना की पुलिस ने एक बार फिर शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 6 मोबाइल और 14 फ़र्ज़ी सिम बरामद किया है.10 क्राइम लिंक के माध्यम से देशभर में भोले भाले लोगों से करते थे ठगी. सभी की गिरफ्तारी पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र से हुई है.
सुभाष दास तीसरी बार जेल गया
श्रावणी मेला के दौरान हर गतिविधियों के बीच देवघर पुलिस साइबर अपराधियों पर भी पैनी नजर बनाई हुई है. इसी का नतीजा है कि पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र से पुलिस ने एक मास्टरमाइंड सहित 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गूगल में जा कर विभिन्न कूरियर सर्विसेज के फ़र्ज़ी साइट बनाकर आधार इनेबल ओटीपी से ऑनलाइन पेमेंट के जरिये ठगी किया करते थे. इसके अलावा ऑनलाईन गेम का ऑटो पेमेंट एवं फ़र्ज़ी बैंक अधिकारी बन भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी करते थे.
6 मोबाइल और 14 फ़र्ज़ी सिम बरामद
पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार 6 में से सबसे शातिर सुभाष दास से जो तीसरी बार साइबर अपराध के मामले में जेल जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल और 14 फ़र्ज़ी सिम बरामद किया है. साथ ही इनके मोबाइल में 10 क्राइम लिंक मिला है जिसके माध्यम से देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाते थे. फिलहाल पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके अन्य सदस्यों की जानकारी ले रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा