रांची(RANCHI): झारखंड की चार लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान हो रहा है. रांची, गिरिडीह, जमशेदपुर और धनबाद लोकसभा सीट पर अहले सुबह से मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक गिरिडीह में बम्फर वोटिंग हुई है. इसमें रांची 54.25, जमशेदपुर 56.14, गिरिडीह 57.11 और धनबाद में 50.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. देखा जा रहा है कि गिरिडीह सबसे आगे है.
सभी सीटों पर शांतिपूर्ण जारी है मतदान
अपर मुख्य निर्वाची पदाधिकारी नेहा ने बताया कि सभी सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. उन्होंने बताया कि रांची 54.25, जमशेदपुर 56.14, गिरिडीह 57.11 और धनबाद में 50.69 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सभी बूथ पर मतदाता कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है.
1 बजे तक 26 बैलेट यूनिट,13 कंट्रोल यूनिट,64 vvpat बदले गए
उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक 26 बैलेट यूनिट, 13 कंट्रोल यूनिट, 64 vvpat बदले गए. गिरिडीह में 2 बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट, 18 vvpat बदले गए है. धनबाद 8 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल यूनिट,20 vvpat, रांची में 14 बैलेट यूनिट, 07 कंट्रोल यूनिट, VVPAT 13, जमशेदपुर 02 बैलेट यूनिट, 01 कंट्रोल यूनिट और 13 VVPAt बदले गए है. उन्होंने बताया कि झारखंड के सभी सीट पर शांतिपूर्ण तरीके के मतदान हो रहा है. मतदाताओं से अपील किया कि घर से बाहर निकल कर अपने वोटिंग सेंटर पहुंच कर वोट का इस्तेमाल जरूर करें.