दुमका (DUMKA) : सोमवार को गोड्डा के महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह सहित 5 आरोपी दुमका कोर्ट के एसडीजेएम जितेंद राम की अदालत में पेश हुए. बता दें कि मामला 2019 का है जब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में गोड्डा के मेहरमा में विधायक ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया था. नाजायज मजमा लगाकर सड़क जाम के आरोप में विधायक सहित 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी. कोर्ट में सभी का बयान दर्ज हुआ. 29 अगस्त को बहस के बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी.
दीपिका के अधिवक्ता प्रतीक झा ने बताया कि वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी हुई थी. पूरे देश में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था. विधायक ने मेहरमा में सड़क जाम कर विरोध जताया था. बाद में उनके अलावा चंद्रकला देवी, नयन कुमार, जावेद अख्तर व अंजु लता देवी के खिलाफ नाजायज मजमा लगाकर सड़क जाम करने का मामला दर्ज किया गया. सभी आरोपी सोमवार को अदालत में पेश हुए. गवाही पूरी हो चुकी है, इसलिए उन सभी का बयान दर्ज किया गया. अब 29 को फाइनल बहस होने के बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी.
रिपोर्ट. पंचम झा