दुमका(DUMKA):गलत काम का अंजाम हमेशा गलत ही होता है, यह जानते हुए भी लोग गलती कर बैठते है. इसका एहसास तब होता है जब वे पुलिस गिरफ्त में आते हैं, लेकिन उसके बाद पछतापा के सिवाय कुछ नहीं रहता है. ऐसा ही एक मामला दुमका जिला के रानीश्वर थाना क्षेत्र में आया है. पश्चिम बंगाल के एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है.
माँ बाप के कर्मो की सजा काट रहा है 4 साल का मासूम
जानकारी के अनुसार दुमका के रानीश्वर थाना की पुलिस ने बंगाल के युवक विनय बागती का शव बरामद होने के बाद हत्या के आरोप में एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम जितेन माल और उसकी पत्नी झूला माल है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विनय का झूमा से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी जब पति को हुई तो उसने पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने नौ अक्टूबर से लापता विनय का शव चार दिन के बाद दिगुलि घाट से बालू के अंदर से बरामद किया था. पत्नी रूमा बागती के बयान पर दंपती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
हत्या के आरोपी दंपती के साथ जेल गया बच्चा
पुलिस ने दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों से अलग अलग पूछताछ करने पर हत्या का भेद खुल गया. झूमा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिउड़ी थाना क्षेत्र के केंदुली गांव के विनय से उसका संबंध था. आठ साल से मुलाकात हो रही थी. हाल के दिनों में पति को इस बात की भनक लग गई. पति ने जब संबंध के बारे में पूछा तो सच बता दिया. पति के कहने पर विनय को मिलने के बहाने नदी किनारे बुलाया. बात करने के दौरान घात लगाकर बैठे पति ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो भागने लगा. नदी घाट में पीछा कर पकड़ा और गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस को पता नहीं चले, इसलिए शव को बालू में गाड़ दिया.
अवैध संबन्ध में हुई थी हत्या
दरअसल 13 अक्टूबर को विनय की पत्नी रूमा बागती चार दिनों से लापता पति की तलाश करते हुए परिजन के साथ रानीश्वर पहुंच गई. उसे शक था कि उसका पति प्रेमिका झूमा से मिलने आया होगा. खोजबीन करते हुए घर के सभी सदस्य दिगुली गांव आए तो नदी के समीप उसकी साइकिल नजर आई. तलाश करते हुए नदी घाट की ओर गए तो एक जगह पर काफी कुत्ते जमा थे. कुत्तों को भगाकर वहां जाकर देखा तो बालू के अंदर से काफी दुर्गंध आ रही थी. हिम्मत जुटाकर जब बालू को खोदा तो उसके अंदर से विनय का शव नजर आया. पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति की हत्या प्रेमिका के पति जितेन माल ने किसी के साथ मिलकर की है.
पत्नी ने पति के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या
कहा जाता है कि माँ बाप के कर्मों की सजा उसके संतान को भी भुगतनी पड़ती है. ऐसा ही नजारा यहां भी देखने को मिला.आरोपी दंपती को चार साल का बेटा है. मां पिता के बाद बालक को देखने वाला घर मे कोई नहीं था. नतीजा दंपती के साथ पुलिस ने चार साल के बेटे को भी जेल भेजना पड़ा. बालक मां से दूर नहीं रह सकता था और घर में देखभाल के लिए कोई है. मजबूरन उसे भी मां के साथ जेल में रहना पड़ेगा.
रिपोर्ट-पंचम झा