- News Update
बोकारो (BOKARO): आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से तिरंगे के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर रविवार को चास में भी जोहार वेलफेयर सोसाइटी की ओर से साढ़े 4 किलोमीटर के बने तिरंगे को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा चास के जोधाडीह मोड़ से निकाली गई. जो विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए सेक्टर 4 के गांधी प्रतिमा के पास पहुंची. इस दौरान स्कूल की छात्र छात्राएं और आम लोग इस तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता प्रस्तुत कर इस क्षण के सहभागी बने.
10,000 लोग हुए यात्रा में शामिल
इस तिरंगा यात्रा के दौरान हो रही बारिश के बावजूद लोगों ने पूरे उत्साह के साथ तिरंगे झंडे को पकड़कर अपने-अपने तरीके से सहयोग किया. तिरंगा यात्रा में बज रही देश भक्ति के गाने में क्या महिला और क्या पुरुष सभी लोग झूमते हुए नजर आए. इस दौरान महिलाएं इस भव्य तिरंगा यात्रा को अपने कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी भी लेती नजर आई. इस भव्य तिरंगा यात्रा में 10,000 से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया गया.
जिला के लिए गौरव की बात
मौके पर जोहार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए एक अद्भुत क्षण है. क्योंकि इतना भव्य और इतना लंबा तिरंगा यात्रा आज तक न देश में और न विदेशों में निकाली गई है. सभी लोगों को अपने तिरंगे के सम्मान में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोग इस रिकॉर्ड को तोड़ने का काम करें वह हमारे लिए एक सुखद क्षण होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने इस में सहयोग किया हम कह सकते हैं कि यह बोकारो के लिए एक इतिहास से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि लगातार तिरंगा यात्रा शुरू होने के साथ बारिश भी होती रही लेकिन लोगों का उत्साह इस भव्य तिरंगा यात्रा में कम नहीं हुआ.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो/गोमिया
Thenewspost - Jharkhand
4+

