बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के पेटरबार वनक्षेत्र के पतकी पंचायत के घने जंगलों में लगभग 35 जंगली हाथियों ने शरण ले रखा है. जिससे आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण दहशत में है. वनक्षेत्र के पदाधिकारी और कर्मियों के साथ-साथ हाथी भगाओ दल और ग्रामीण भी हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि रामगढ़ जिले के गोला क्षेत्र से खदेड़े गए जंगली हाथियों का झुंड पिछले रविवार से ही पेटरबार वनक्षेत्र के कोह, अरजुआ और पतकी पंचायत क्षेत्र में विचरण कर रहा है. वहीं जानकारी के अनुसार इस झुंड में बड़े हाथियों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
रामगढ़ जिले के वनक्षेत्र से आया हाथियों का झुंड
इस संबंध में पेटरबार वन विभाग के पदाधिकारी भगवान दास हेम्ब्रम ने बताया कि बीते रविवार से ही लगभग 30 से 35 हाथियों का झुंड रामगढ़ जिले के वनक्षेत्र से हमारे वनक्षेत्र में आ गया है. जो मेरूदारू,अरजुआ,मिर्जापुर, पतकी आदि क्षेत्रों में विचरण कर रहा है. उन्होंने बताया कि हालांकि हाथियों ने ग्रामीणों का बहुत ज्यादा नुकसान नहीं किया है. हमलोग हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. ग्रामीणों से भी अपील है कि वे सतर्क रहें और हाथियों के पास न जाये. उन्होंने कहा कि संभवतः एक दो दिन में इन जंगली हाथियों को जंगल से होते हुए पारसनाथ पहाड़ी की ओर खदेड़ दिया जायेगा.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो, गोमिया