चतरा(CHATRA)- राजपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव में जंगली फल खाकर 27 छात्रों का बीमार होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र इसी गांव के स्कूल के छात्र थें, सभी छात्र स्कूल को बीच में छोड़कर निकटवर्ती जंगल में जंगली फल खाने चले गये थें, लेकिन फल खाते ही उनकी तबीयत खराब होने लगी, कई छात्रों को उल्टी-दस्त और सर में चक्कर की शिकायत होने लगी, मामले की जानकारी मिलते ही सभी छात्रों को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया गया. जिसके बाद कुछ छात्रों को बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी छात्रों की उम्र 8 से 9 वर्ष के बीच की बतायी जा रही है.
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता नें जाना छात्रों का हालचाल
इस बीच मामले की जानकारी मिलते ही श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित छात्रों का हालचाल जाना है, फिलहाल सभी छात्र अस्पताल में भर्ती है. जिला प्रशासन भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पका फल देख छात्रों का ललच गया मन
परिजनों का कहना है कि जब बच्चों की तबीयत खराब होने लगी तब इस मामले की जानकारी हुई, आनन फानन में परिजनों के द्वारा निकटरवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि पीड़ित छात्रों का कहना है कि जंगल में फल देखकर वे लोग अपने आप को रोक नहीं सकें, और सबों ने फल को खाना शुरु कर दिया, लेकिन फल खाने के कुछ देऱ बात ही उनकी तबीयत खराब होने लगी.