टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- रांची में पेट्रोल सब्सिडी योजना का फायदा लाभुक नहीं ले पा रहे हैं. इसकी संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. लाभुकों के द्वारा इसका लाभ नहीं लेने के पीछे जागरुकता की कमी और प्रत्येक तीन माह पर डाटा का रीवेलिडेशन नहीं कराना है. इसमे जिला आपूर्ति कार्यालय की तरफ से जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया जा रहा है.
लगातार कम हो रहें है लाभुक
पिछले देढ़ साल की रिपोर्ट को देखे तो, लाभुकों की संख्या में दस प्रतिशत तक की कमी देखने को मिल रही है. जनवरी 2022 में जहां 18226 राशन कार्डधारियों को योजना लाभ दिया गया था. वहीं जून 2023 में इनकी संख्या 1640 पहुंच गई थी. इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2023 औऱ झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारी दोपहिया वाहन परिवारों को प्रति माह 250 रुपये पेट्रोल सब्सिडी दी जा रही है. जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा होता है .
जागरुकता की कमी
रांची जिले में सभी राशन कार्डधारी, जिनके पास ऑन रोड टू व्हिलर है, उन्हें इसका लाभ दिया जाना है, लेकिन जागरूकता की कमी के चलते लाभुक इसका फायदा नहीं उठा पा रहें हैं. हालांकि, इसे लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी दिखाता हुआ दिख रहा है . उसने जिला आपूर्ति कार्यालय को इसे गंभीरता से लेने को कहा है.