रांची (RANCHI): झारखंड में कुछ स्कूलों द्वारा UDISE PlUS (एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) में आंकड़े अपलोड नहीं करने के कारण केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रायल द्वारा झारखंड के कुल 25 निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार केंद्र ने राज्य के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार को पत्र लिखा कर यह आदेश दिया है. जिसके बाद राज्य शिक्षा सचिव द्वारा इस बात की जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को गुरूवार को पत्र भेजकर दी है.
गुमला में 19 स्कूलों को किया गया बंद
मिली जानाकरी के अनुसार सबसे ज्यादा गुमला में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. गुमला में कुल 19 स्कूलों को बंद करने का आदेश है. वहीं कोडरमा व रामगढ़ में 2-2 और खूंटी व धनबाद में 1-1 स्कूल बंद किया जाएगा.
इन स्कूलों को बंद करने का आदेश
गुमला : अल्बर्ट एक्का गोस्नर हाईस्कूल, अमगांव, सरस्वती शिशु मंदिर, टेंगरिया, पालकोट, सरस्वती शिशु मंदिर, हाफु, कामडारा कार्तिक उरांव पब्लिक स्कूल, फोरी, शहीद बख्तर साय शिशु निकेतन रैनियार बाल मंदिर, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, कोटेंगसरा, सरस्वती शिशु मंदिर, कलिगा, शिशु मंदिर, नेवाटोली, संत माइकल पब्लिक स्कूल, तर्री, जानकी भगत स्कूल, करौंदी ज्ञानदीप सर्वोदय स्कूल, फुलवार टोली, गुड सेफर्ड स्कूल, फुलवारी टोली, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, कुम्हरिया, आदित्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नाथपुर, इंग्लिश मीडियम स्कूल, सरांगो, घाघरा सरस्वती शिशु बाल निकेतन, केदली, घाघरा, डॉ. भुवनेश्वर अनुज हाई स्कूल, खंभिया, घाघरा {सुकरू भगत चिल्ड्रेन एकेडमी, बरवाटोली, घाघरा.
कोडरमा : जेएसवीएम स्कूल, चेहल, जयनगर , शारदा स्कूल, महुआटांड़.
रामगढ़ : उत्तम पब्लिक स्कूल, बगराई, दुलमी, शारदानंद हाई स्कूल, मांडू.
धनबाद : ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया, धनबाद
खूंटी : शरोन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रनिया, खूंटी
क्या है UDISE PlUS
UDISE PLUS एक वर्चुअल टाइम पोर्टल है. जिसमें सभी स्कूलों का डाटा एकीकृत किया जाता है. इस पोर्टल में स्कूल को अपने शित्रकों को ऑनलाइन सुविधाएं जैसे रोजना रिपोर्ट संस्करण करना होता है. जिसके माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय सभी स्कूलों की जानकारी प्राप्त कर सके.