देवघर ( DEOGHAR) : भारत में आए दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होती है जिसमे लोगों की मृत्यु की खबर सामने आते रहती है . ऐसे में सरकार इसको लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि लोग सड़क पर गाड़ी चलाते समय सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें .उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान जिले में चलाया जा रहा है. इस कड़ी में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 25 ड्राईवरी लाईसेंस को रद्द किया गया है . इसके अलावा कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ गया .सभी ड्राईवरी लाईसेंस रद्द करने के पीछे का कारण सड़क सुरक्षा नियमों का उलंघन करना बताया जा रहा है. एक साथ इतनी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने से वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. ऐसी सख्त कारवाई करने के बाद चालकों में एक खौफ पैदा कर दिया जिससे आगे वो सुरक्षा से जुड़ी किसी भी नियम को वो हल्के में नहीं लेंगे. इस कारवाई के बाद ये उम्मीद की जा रही है कि चालक अब सभी नियमों का पालन अवश्य करेंगे.
जानिए कौन-कौन से है नियम
- मोटरसाइकिल चलाते समय आपको हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए
- अगर आप बाइक इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके पीछे कोई व्यक्ति बैठा है तो उसे भी हेलमेट पहनना चाहिए
- आपके गाड़ी की जितनी क्षमता है उतने ही व्यक्ति गाड़ी पर बैठना चाहिए
- गाड़ी चलाते समय आपका ध्यान गाड़ी पर होना चाहिए
- अगर कोई भी व्यक्ति आपको गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए दिखाई पड़े तो इस बात की सूचना तत्काल में सड़क पुलिस को देनी चाहिए
- यातायात सिंगल और सड़क संकेतों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए
- कभी भी यातायात के नियमों की अवहेलना ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं I
- सीट बेल्ट का इस्तेमाल कीजिए
- गाड़ी चलाते समय फोन पर बात ना करें
- अगर आपको नींद आ रहा है और आपकी तबीयत खराब है तो आप गाड़ी का कभी भी ना चलाएं
- गाड़ी सीमित गति सीमा के साथ चलाएं
- कभी शराब पीकर गाड़ी मत चलाइए
- वाहन चलाते वक्त सतर्क और सुरक्षित रहिये