रांची - झारखंड में दो दर्जन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.ताबड़तोड़ तबादला अभियान के तहत इस बार एडीजी से लेकर एसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण इस तबादले को देखा जा रहा है.
जानिए किन प्रमुख लोगों का हुआ है तबादला
अपर पुलिस महानिदेशक आरके मलिक को मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है. तकनीकी और संचार विभाग उनके लिए अतिरिक्त प्रभार में होगा. प्रभात कुमार को विशेष शाखा का आईजी बनाया गया है. पंकज कंबोज को आईजी प्रोविजन बनाया गया है. राजकुमार लकड़ा को पलामू से हटाकर जैप का आईजी बनाया गया है.उनके स्थान पर नरेंद्र कुमार सिंह को पलामू का प्रक्षेत्रीय आईजी बनाया गया है. अजय लिंडा को होमगार्ड का डीआईजी बनाया गया है इसके अलावा मनोज रतन चौथे को कोल्हान का डीआईजी बनाया गया है कार्तिक एस को विशेष शाखा का डीआईजी बनाया गया है. शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल को डीआईजी एसीबी बनाया गया है.वाई एस रमेश को डीआईजी बजट बनाया गया है.
कई पुलिस अधीक्षक का भी तबादला प्रतिस्थापन हुआ
रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो का तबादला सरायकेला खरसावां के एसपी के पद पर किया गया है. पियूष पांडे को लातेहार विकास कुमार पांडे को चतरा का एसपी बनाया गया है.चतरा के एसपी राकेश रंजन का तबादला कर जैप वन का कमांडेंट बनाया गया है.मूमल राजपुरोहित को स्पेशल ब्रांच का एसपी बनाया गया है.अंजनी अंजन को रांची का ग्रामीण एसपी नियुक्त किया गया है. शंभू कुमार सिंह को गुमला का एसपी बनाया गया है वहीं गुमला के एसपी पद से हरविंदर सिंह का तबादला कर एसपी संचार एवं तकनीकी के पद पर नियुक्त किया गया है.
लोकसभा चुनाव के हिसाब से सरकार ने किया तबादला और पदस्थापन
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान एक सप्ताह से 10 दिन के अंदर होने की पूरी संभावना है. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकारों को उन पदाधिकारी को बदलने का आदेश पहले ही जारी किया था जो एक स्थान पर 3 साल से अधिक समय तक पोस्टेड हैं. इस हिसाब से लगभग सभी विभागों में तबादला और पदस्थापन किया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार भी अपनी प्राथमिकता या पसंद के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन करती है.