रांची(RANCHI ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं. जनजातीय गौरव दिवस यानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर वे खूंटी में स्थित जन्मस्थली उलिहातू जाकर श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद खूंटी शहर में एक जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे.
केंद्र ने क्या कहा है राज्य सरकार को
भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव नवजीत कपूर ने झारखंड सरकार के एससी-एसटी विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को पत्र लिखा है. राज्य सरकार को लिखे गए पत्र में यह कहा गया है कि 20 नए एकलव्य विद्यालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरा यानी 15 नवंबर को उद्घाटन कर सकते हैं. इसके लिए स्कूल से जुड़ी आवश्यक संसाधनों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए मसलन पानी बिजली सड़क या अन्य फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए.
पैसे की अगर जरूरत है तो तत्काल मांग भेजें
झारखंड के विभिन्न जिलों में 20 नए एकलव्य विद्यालय के उद्घाटन के संबंध में लिखा गया है कि विद्यालय पूरी तरह से तैयार है लेकिन अन्य लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जानी चाहिए. अगर इसके लिए पैसे की जरूरत है तो अनुच्छेद 275 (1) के तहत मांग की जानी चाहिए. आदिवासी कल्याण विभाग की ओर से सभी संबंधित जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर नवनिर्मित एकलव्य विद्यालय के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में अधिकतम जरूर भेजना को कहा गया है.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में जान लीजिए
हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन के बारे में ताजा जानकारी दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से खूंटी जिले के उलिहातू जाएंगे. भगवान बिरसा मुंडा को जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देंगे. भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से भी उनकी मुलाकात होगी. उसके बाद प्रधानमंत्री खूंटी शहर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है.