रांची (TNP Desk) : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 130 पदों पर सहायक प्रोफेसर की भर्ती होनी है. इसके लिए बीबीएमकेयू ने पहले ही तिथि घोषित कर दी थी. विश्वविद्यालय की ओर से एक मार्च से ही ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. सहायक प्रोफेसर के लिए करीब 1800 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किये. लेकिन अभी तक इनका साक्षात्कार नहीं हो पाया है. अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है स्क्रूटनी का काम चल रहा है.
कब होगा इंटरव्यू
विश्वविद्यालय के अनुसार 13 मार्च तक स्क्रीनिंग का कार्य पूरा किया गया. इसके बाद इसकी तिथि 18 मार्च तक बढ़ा दी गई. जबकि साक्षात्कार 20 मार्च में ही होना था, लेकिन अब मार्च के महिना भी समाप्ति की ओर है. ऐसे में संभावना है कि अब बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अप्रैल माह में ही इंटरव्यू के लिए तिथि की घोषणा कर सकती है. इस मामले पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि साक्षात्कार की तिथि निर्धारित करने के लिए प्रत्येक दिन मंथन हो रहा है. इस पर लगातार बैठकें कर चर्चा भी हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द साक्षात्कार के लिए तिथियों की घोषणा की जायेगी.
इन विभागों में खाली है पद
बीबीएमकेयू के 27 विभागों में भर्तियां होनी है. जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 130 पदों पर नीड बेस्ड सहायक प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली. इसमें सबसे अधिक रिक्त पद कामर्स के लिए है. इसके अलावा खोरठा में एक, फॉरेन लैंग्वेज में तीन पद हैं. वहीं अन्य विभागों में भी रिक्त पद हैं.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने जिन 130 पदों पर वैकेंसी निकाली है, इसमें 50 पद अनारक्षित हैं. जबकि 27 एसटी, 15 एससी, 14 बीसी-1, बीसी-2 के लिए आठ और ईडब्ल्यूएस के लिए 14 पद आरक्षित किए गए हैं.