- News Update
लातेहार(LATEHAR): सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर बरवाडीह थाना क्षेत्र में चिकित्सा शिविर और ग्रामीणों के बीच जरूरत की सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मोरवाई पंचायत के सीआरपीएफ कैम्प में हुआ. इसका विधिवत उद्घाटन कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी और द्वितीय प्रणव आनंद झा के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया.
500 से ज्यादा ग्रामीणों का किया गया नि:शुल्क उपचार
कार्यक्रम के माध्यम से आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान जहां लगभग 500 से अधिक ग्रामीणों का नि:शुल्क उपचार करने के बाद दवा का वितरण किया गया. वहीं गांव के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों के बीच सोलर लाइट रेडियो का भी वितरण किया गया. वहीं कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने पंचायत क्षेत्र के तीन टीमों के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल और वॉलीबॉल के किट का वितरण किया. इस दौरान सहायक कमांडेंट अमरजीत सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर क्षितिज समेत कई अधिकारी औऱ जवान मौजूद थें.
रिपोर्ट: शशि शेखर, बरवाडीह(लातेहार)
Thenewspost - Jharkhand
4+

