खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले बारह वाहन जब्त , आठ गिरफ्तार


धनबाद (DHANBAD) : निरसा में कोयला चोरी के क्रम में हादसे के बाद सरकारी मशीनरी सक्रिय हो गई है. खदानों की भराई का काम जहां- तहां चल रहा है तो सड़क पर भी खनिज की ढुलाई करने वाले वाहनों की जांच तेज हो गई है. धनबाद खनन विभाग और पुलिस की टीम ने धनबाद के सरायढेला तथा गोविंदपुर में जीटी रोड पर खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल एक दर्जन वाहनों को जब्त किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सरायढेला में तीन और गोविंदपुर में 9 वाहन जप्त हुए हैं. इनमें चार बालू गाड़ी, पांच गिट्टी गाड़ी एवं 3 कोयला लदे ट्रक शामिल हैं. कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके विरुद्ध धोखाधड़ी कर खनिज संपदा का अवैध परिवहन करने व राजस्व की क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वाहनों के चालक सही कागजात नहीं दिखा सके, जिसके बाद वाहनों को जब्त किया गया और चालकों की गिरफ्तारी की गई है.
रिपोर्ट : सत्य भूषण, धनबाद
4+