दुमका में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, साधा हेमंत सरकार पर निशाना


दुमका (DUMKA) : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल परगना प्रमंडल के तीन दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर की सुबह ट्रैन से दुमका पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. परिसदन में फ्रेश होने के बाद वे शहर के धर्म स्थान मंदिर में पूजा अर्चना की. दरअसल सीएम रहते रघुवर दास ने धर्मस्थान मंदिर परिसर में टाइल्स लगाने के लिए फण्ड आवंटित किया था. आज उसका लोकार्पण भी किया.
रघुवर दास जामा भी गए जहां भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के निधन पर उनके परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. जामा से लौटकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड प्रदेश उज्जवला दीदी संघ के प्रमंडलीय बैठक में शामिल हुए. दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से काफी संख्या में उज्ज्वला दीदी पहुंची थी. अपने संबोधन में रघुवर दास ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उज्जवला दीदी को 9 महीने से मानदेय नहीं मिलने पर उन्होंने दुख जताया. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उज्जवला दीदी को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए आप संघर्ष करें. जहां आपको मेरी जरूरत होगी रघुवर दास वहां खड़ा रहेगा.
4+