- News Update
रांची (RANCHI) - 18 दिसंबर को झामुमो अपना 12वां महाधिवेशन मनायेगा. इसमें कई राज्यों के कुल 3 हजार कर्मी हिस्सा लेंगे. बता दें कि कार्यक्रम के लिए 50 से ज्यादा तोरण द्वार बनाए गये हैं. साथ ही साथ केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव भी होना है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हरमू स्थित सोहराय भवन पहुंचकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 12वां केंद्रीय महाधिवेशन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने महाधिवेशन को लेकर की जा रहीं तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश JMM के पदाधिकारियों को दिया.
25 प्रतिशत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा केंद्रीय महाधिवेशन
झामुमो का 12वां महाधिवेशन 18 दिसंबर को हरमू स्थित सोहराय भवन में होगा. इस बार कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय महाधिवेशन बुलाया गया है. जो सिर्फ 25 प्रतिशत प्रतिनिधियों के साथ आयोजित होगा. पहले पार्टी का केंद्रीय महाधिवेशन तीन दिवसीय होता रहा है. इसमें तीन हजार प्रतिनिधि शामिल होते थे. इस बार कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए महाधिवेशन की तैयारी की जा रही है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

