राजधानी में पेट्रोल हुआ 59 पैसे सस्ता, लोगों को और राहत की उम्मीद


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम से झारखंडवासी बदहाल हैं. लोगों के बीच पेट्रोल की बढ़ती कीमत एक चिंता का विषय बनी हुई हैं. ऐसे में लोग परेशान और हताश नज़र आ रहे हैं. भारी माल वाहन दूसरे राज्य से अब पेट्रोल की टंकी फुल करवाने पर मजबूर हो गए हैं. लेकिन आम आदमी के पास तो ऐसा कोई विकल्प भी नहीं हैं. वो इसी महंगे रेट पर पेट्रोल खरीदने पर विवश हैं. ऐसे हालात में लोगों द्वारा झारखण्ड सरकार से लगातार इसमें कुछ रियात देने की मांग की जा रही हैं. जिसके बाद भी पेट्रोल के दामों में कुछ खास गिरावट दर्ज नहीं किया गया हैं.
59 पैसे की गिरावट
बता दें कि राजधानी रांची में पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल डीजल का दाम सामान्य रहा. वहीं शनिवार को पेट्रोल डीजल के दाम में 59 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई. इसके बाद रविवार को सिर्फ पेट्रोल की कीमत में 59 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. आज (रविवार) को राजधानी में पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर के कीमत में उपलब्ध हैं.
4+