- News Update
पलामू (PALAMU) : जिले में नीलगाय के हमले से बाइक सवार एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दरअसल, सड़क पर जा रहे बाइक सवार की नीलगाय के झुंड से टक्कर हो गई. मौके पर ही बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रेहला थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह कधवन गांव के पास एनएच 75 की है. इधर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया. बार-बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से नीलगाय को काबू करने की मांग की जाती है. मृतक सदर थाना क्षेत्र के रजवाड़ीह गांव का बताया जा रहा है. आए दिन नीलगाय का झुंड अचानक जंगलों से निकलकर तेज रफ्तार में सड़क को पार करने लगती है और इसी में बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. पूर्व में भी पड़वा-रेहला मुख्य सड़क पर कई लोगों ने जान गवाई है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

